हरिद्वार: मंगलवार अचानक गंगा में बढ़ा जलस्तर से पांच खनन कर्मी गंगा की धार के बीच फस गए जैसे ही पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो पूरी टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार के निर्देश पर भीमगोडा बैराज से जल स्तर कम किया गया तथा उन पांच खंड कर्मियों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया। इस पूरे प्रकरण में पुलिस और प्रशासन की टीम ने त्वरित कार्रवाई का एक उदाहरण पेश किया।
घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। जब उपजिलाधिकारी लक्सर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भीकमपुर/ भोगपुर के पास 5 खनन मजदूर गंगा में डूब गए। सूचना मिलने के बाद जल,पुलिस/तहसील हरिद्वार को सूचित करते हुए भीमगौड़ा बैराज को डिस्चार्ज कम करने को निर्देशित किया गया। पानी का जलस्तर जब कम हुआ तो सभी श्रमिकों को स्थानीय तैराकों की मदद से सकुशल बचा लिया गया है।