बागेश्वर: पुलिस लाइन मे रेडक्रॉस का पांच दिवसीय क्षमता सवंर्धन और प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण चल रहा। प्रशिक्षण में रेडक्रोस के 30 स्वयंसेवि भाग ले रहे हैं। 5 दिवसीय शिविर में उन्हें एसडीआरएफ के जवान आपदा के समय किये जाने वाले खोज बचाव और प्राथमिक उपचार के गुर सिखाएंगे।
बागेश्वर जिला आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। जहां हर साल आपदा आती है। आपदा के समय प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए रेडक्रोस ने प्रशिक्षण कराया है। शिविर में युवाओं को रस्सी की सहायता से स्ट्रेचर बनाना, आपदा में फंसे पीड़ितों का बचाव करना, पहाड़ पर चढ़ना व उतरना सहित घायलों को तत्काल दिए जाने वाले उपचार की जानकारी दी जाएगी।