अगर आप 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्र हैं तो जी लगाकर पढ़ना शुरू कर दीजिए। अब इस भरोसे ना बैठें कि पासिंग नंबर न आने के बावजूद भी आपको अगली कक्षा में प्रवेश मिल ही जाएगा।
राईट टू एजुकेशन एक्ट के तहत केन्द्र सरकार ने यह व्यवस्था सुनिश्चित की थी कि 5वीं और 8वीं कक्षा तक छात्रों को फेल नहीं किया जाएगा। लेकिन एक बार फिर केन्द्र सरकार यह व्यवस्था में बदलाव लाने की तैयारी में है। केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यों से इस बाबत समर्थन मांगा और कहा कि फेल होने वाले छात्रों को उसी कक्षा में रोका जाए।
वहीँ हेल्लो उत्तराखंड से बात करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक आर के कुंवर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य भी इसका पूर्ण समर्थन करता है और जो भी नियम शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित किए जायेंगे उनका पालन किया जायेगा।