जकार्ता: भारतीय मुक्केबाज अमित ने 18वें एशियाई खेलों में 11वें दिन बुधवार को पुरुषों की 49 किलोग्राम फ्लाईवेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में कदम रख लिया है। इस जीत के साथ अमित ने अपने लिए इस स्पर्धा का एक पदक पक्का कर लिया है। क्वार्टर फाइनल राउंड में अमिता का मुकाबला उत्तरी कोरियाई मुक्केबाज रयोन किम जांग के साथ हुआ। अमित ने उत्तरी कोरिया के मुक्केबाज को 5-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला फिलिपींस के कालरे पाल्लम से होगा।
इस साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अमित पहले राउंड में अच्छा बचाव करते हुए दूसरे राउंड में जैब और हुक पंचों के साथ हमला शुरू कर दिया। तीसरे राउंड में भी दोनों मुक्केबाज एक-दूसरे को बराबरी की टक्कर दे रहे थे लेकिन अमित ने उत्तरी कोरिया के मुक्केबाज को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा।
बता दें कि इस बार एशियाई खेलों में भारत अब तक 50 पदक जीत चुका है। इन 50 पदकों में 9 स्वर्ण,19 रजत और 22 कांस्य पदत शामिल हैं। मालूम हो कि मुक्केबाजी में भारत का ये पहला पदक होगा।