कश्मीर: देश इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी से जंग लड़ रहा है, लेकिन आतंकवादियों के मंसूबे में कोई कमी नहीं दिख रहे है।दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के ज़ैनपोरा सब डिवीजन के मेलहोरा गाँव में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मंगलवार शाम से चालू हुई मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए है। अब इस मुठभेड़ में कुल 04 आतंकवादी को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराया गया है।
पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर किये तीखे वार, कही यह बातें
एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है, जबकि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले आतंकवादियों की इस क्षेत्र होने की सूचना पर, 55 आरआर और ज़ैनपोरा पुलिस सहित संयुक्त बलों की टीम द्वारा क्षेत्र में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसका जवाबी कार्रवाई में यह चरों आतंकवादी मारे गये। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में अचानक तेजी आई है। पहले आर्मी के कैंप पर आतंकी हमला किया गया, उसके बाद कई बार आतंकियों के साथ मुठभेड़ भी हुई।