नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर भारत सरकार के निर्णय की निंदा करने के लिए पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम की लोगों ने जमकर क्लास ली।
आतिफ ने ट्वीट किया कि, आप सबके साथ कुछ बड़ा साझा करने को लेकर खुशी हो रही है। इंशाल्लाह मैं जल्द ही अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण सफर पर जा रहा हूं। हज के लिए रवाना होने से पहले मैं अपने प्रशंसकों, परिवार और मित्रों से माफी मांगना चाहूंगा। किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगता हूं। कृपया मुझे अपनी दुआओं में याद रखें। इसके साथ ही मैं कश्मीरियों के खिलाफ की जा रही हिंसा और अत्याचार की कड़ी निंदा करता हूं। अल्लाह कश्मीर व पूरी दुनिया में मासूमों की जिंदगी पर रहम बख्शे।
आतिफ के इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथों लिया।
एक यूजर ने लिखा, आप हज पर जा रहे हैं, हज पर जाएं। कश्मीरियों को कोई सजा नहीं मिल रही, कोई जुल्म नहीं हो रहा। वह भारत का हिस्सा था, है और रहेगा। आप अपना देश देखें, दूसरे देशों में ताकाझांकी करके चौधरी न बनें।
And please don't fall for any propagandas.
A good decision has been taken for better future of kashmiris. They are indians. They are us. They will be protected.Let them cry for losing kashmir (as a land and resources, they don't care about kashmiris )
Kashmir has suffered…— RaFaZ aaDeeZ ? (@Rafaz_aadeez) August 6, 2019
एक अन्य यूजर ने लिखा, किस तरह का अत्याचार?? क्या आप हमें बता सकते हैं…आपको कश्मीरियों के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वे अब सुरक्षित हाथों में हैं। इस ट्वीट को पढ़ने के बाद, आपने मेरे जैसे कई भारतीय प्रशंसकों को खो दिया है। निराशाजनक।
अन्य यूजर ने लिखा, इस तरह के किसी अध्यात्मिक सफर पर जाने से पहले राजनीतिक बयान देना बेहद दुखद है। लगता है कि अब आपको भारतीय फिल्मों में गाना गाने को लंबा टाइम लगेगा।