जम्मू-कश्मीर: अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद आज पांचवां दिन और पहला शुक्रवार है। सुरक्षाबल घाटी के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं और धारा 144 लागू की गई है। इसी बीच आज जम्मू के कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई और स्कूल भी खुले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए नए कश्मीर की लकीर खींची और विकास-लोकतंत्र को लेकर कई संदेश दिए।
श्रीनगर में धारा 144 लागू होने के बावजूद हालात अब सामान्य होने लगे हैं। यहाँ आम लोग जरूरत का सामान लेने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। कई लोग मस्जिद में नमाज़ पढ़ने भी जा रहे हैं।
#WATCH Jammu and Kashmir: Latest visuals from Srinagar as people move about for their work. pic.twitter.com/UYlI6cTSMK
— ANI (@ANI) August 9, 2019
वहीँ जम्मू-कश्मीर से बाहर रह रहे लोगों के लिए अपने परिवार से संपर्क के लिए श्रीनगर पुलिस ने कुछ नंबर जारी किए गए हैं, जिनके जरिए परिवारों से संपर्क किया जा सकता है।
Srinagar Police is here to help you.
For the families ,students,businessmen staying outside the valley and wishing to know the welfare of their nears and dears can send an advanced SMS stating full details of families here on following numbers:
9419037186
9419001083— Srinagar Police. (@PoliceSgr) August 9, 2019
इसके अलावा अनुच्छेद 370 हटने के बाद के जम्मू के सांबा से ऐसी तस्वीरें आई हैं, जो हालात सामान्य होने की ओर इशारा करती हैं। सांबा में स्कूल खुल गए हैं और बच्चे एक बार फिर बस्ता उठाकर पढ़ने को निकले हैं।
Jammu & Kashmir: Schools in Samba district reopened today. pic.twitter.com/9pvfAw61oO
— ANI (@ANI) August 9, 2019