देहरादून: प्रदेश में आये भूकंप के बाद नगर निगम एक बार फिर से हरकत में आ गया है। निगम प्रशासन ने 35 गिरासू भवनों के मालिकों को नोटिस भेजकर भवनों को खुद तोड़ने को कहा है।
बता दें कि शहर में ऐसे 100 से ज्यादा गिरासू भवन हैं, जो जर्जर हालत में हैं और कभी भी गिर सकते हैं। ये इमारतें करीब 150 से 200 साल पुरानी हैं जिनकी हालत जीर्णशीर्ण हो चुकी हैं।
हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए नगरायुक्त विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि निगम प्रशासन ने 35 गिरासू भवनों को चिन्हित कर मालिकों को भवनों को खुद तोड़ने का नोटिस भेजा है।