मसूरी: टिहरी जनपद में जौनपुर विकासखण्ड के अंतर्गत बन्दर कोट में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को नैनबाग में शिफ्ट करने को लेकर क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश देखा गया, जिसको देखते हुए क्षेत्र की जनता ने बैंक के सामने धरना प्रदर्शन कर बैंक प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये।
वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है कि, अगलाड़ क्षेत्र के दर्जनों गाँव का एक मुख्य बैंक पंजाब नेशनल बैंक बन्दरकोट है जो 30 सालों से संचालित होता आ रहा है और अब बैंक को अन्य जगह शिफ्ट कर रहे है, जिसका क्षेत्र की जनता कड़ा विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि, यदि बैंक अन्य जगह शिफ्ट होता है तो क्षेत्र की जनता राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर पूर्ण रूप से विरोध करेगी।
ब्रांच मेनेजर ने बताया कि, हमें हमारे सिर्किल ऑफिस से ब्रांच को शिफ्ट करने को आदेश हुआ था तो हमने सभी ग्राहकों को सूचित किया कि, ब्रांच को यहाँ से दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है, जिसके बाद लोगों ने पूर्ण रूप से विरोध किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, बैंक के पास बिजनेस नहीं है, जिस कारण से बैंक नहीं चल पा रहा है।