राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए सूबे की पुलिस सख्त हो गई है। प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। जिसमें आज देहरादून पटेलनगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस ने तीन किलोग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनकी शिनाख्त महावीर सिंह निवासी टिहरी और चमनलाल निवासी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। जिन पर पुलिस ने 416/17 व धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया है। इस अफीम की कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में करीब 25 लाख रूपए है।
वहीं पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों खेती बाड़ी करते हैं लेकिन खेती बाड़ी से गुजर बसर नहीं हो पाता जिससे हम इस धंधे में आए और पहाड़ी इलाकों में जाकर अफीम(पोस्त) इकट्ठा करते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जब अफीम ज्यादा मात्रा में एकत्र हो जाती है तो देहरादून आकर अफीम के ग्राहकों को ढूंढते हैं और अच्छे दामों पर बेच देते हैं।