ऋषिकेश: ऋषिकेश नगरपालिक के तीन कर्मचारियों पर मृतक की सम्पति किसी और के नाम चढ़ाने का है आरोप लगा हैं जिसके चलते अपने तीन कर्मचारियों काे नगरपालिका ने छुट्टी पर भेज दिया है।
नगरपालिक अध्यक्ष दीप शर्मा ने हैलो उत्तराखंड से बात करते हुए कहा कि नगरपालिक के तीन कर्मचारियों पर आराेप है कि उन्हाेंने एक व्यक्ति की मृत्यु के 4 दिन बाद उसकी संपत्ति गैरकानूनी तरीके से किसी और के नाम कर दी है। इस आराेप पर जब कर्मीयाें से स्पष्टीकरण मांगा गया ताे तीनाें कर्मचारियों ने काेई जवाब नहीं दिया जिसकी वजह से तीनों कर्मीयाें को संतोषजनक स्पष्टीकरण करने तक के अवधी के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। साथ ही ममाले की जांच भी पालिका अध्यक्ष ने अपने स्तर पर शुरू कर दी है।
बता दे कि मृत्यु के बाद मृतक के बेटे ने अपने पिता की वसीयत दिखा कर नगरपालिका में काफी हंगामा किया था जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और कर्चारियों से पूछताछ की गई।