देहरादून: कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस 28 दिसंबर को ‘भारत बचाओ-संविधान बचाओ’ दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कांग्रेस अपने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी राज्यों की राजधानियों में ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ के नारे के साथ फ्लैग मार्च का आयोजन करेगी। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह अध्यक्षता में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसकी तैयारी को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून कांग्रेस भवन में बैठक कर चुके हैं। उन्होंने देश की मौजूदा हालात पर चिंता जताई, साथ ही कहा कि भाजपा महंगाई, बेरोजगारी जैसे मूल मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए जाति और धर्म में लोगों को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा 28 दिसम्बर को बड़ी संख्या में कांग्रेसजन इस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी के आह्वान पर व पीसीसी अध्यक्ष श्री @pritamSpcc जी के नेतृत्व में 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस पर प्रातः 10 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में ध्वजारोहण होगा, तत्पश्चात #भारत_बचाओ #संविधान_बचाओ के साथ फ्लैग मार्च आयोजित किया जाएगा। pic.twitter.com/ApuM5YAHJv
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) December 25, 2019