देहरादून: देहरादून पुलिस से जानकारी प्राप्तः हुई कि आज नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु जनपद पुलिस द्वारा आज दिनांक 14/06/20 को डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 10 अभियोग पंजीकृत किए गए, जिसमें 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस एक्ट के तहत 67 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 198 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई तथा 14 वाहनों को सीज किया गया।
वहीँ थाना बसंत विहार पुलिस टीम ने भी आज जीएमएस रोड स्थित डेली नीड्स स्टोर परचून की दुकान, कावली रोड स्थित गगन साईकिल वर्क्स/कबाड़ी की दुकान तथा सेठी मार्केट बसंत विहार स्थित ज्योति जनरल स्टोर के दुकानदारों/दुकान स्वामियों को लॉक डाउन आदेश का उललघंन कर दुकाने खोलने पर गिरफ्तार किया एवम् तीनों दुकानदारों के विरूद्ध धारा 188/269/270 IPC व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम मे मु0अ0सं0 61/2020, 62/2020, 63/2020 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल मे लायी गयी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, दोपहर 3 बजे की रिपोर्ट, 31 और कोरोना पॉजिटिव
गिरफ्तार दुकानदारों का नाम-पता इस प्रकार से है।
भूपेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व0 मकान सिंह विष्ट निवासी 43/7 विवेक विहार, पांकेट वन, जी0एम0एस0 रोड, बंसत विहार, देहरादून – उम्र 48 वर्ष
खुर्शीद अहमद उर्फ छोटू, पुत्र अब्दुल मजीद, निवासी संगम विहार, गांधी ग्राम, बसंत विहार, देहरादून – उम्र 47 वर्ष
सतीश कण्डवाल, पुत्र कन्हैया लाल, निवासी सेठी मार्किट, निकट गुप्ता भोजनालय, बसंत विहार, देहरादून – उम्र 54 वर्ष