हरिद्वार: नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाकर फेरूपुर चौकी प्रभारी ओम कांत भूषण और उनकी टीम ने 25 लाख की चरस पकड़ी है। साथ ही दो तस्करों को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए लक्सर सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशन के बाद फेरूपुर चौकी प्रभारी ने एक टीम गठित की थी।
मुखबिर से मिली सूचना पर टीम ने दो व्यक्तियों महेंद्र पुत्र रमेश, रवि पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया। ये दोनों धारीवाला गांव के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान इनके पास से 400 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े जाने के बाद इन लोगों ने स्वीकार किया कि यह चरस स्कूली छात्रों तथा फैक्ट्री कर्मियों को बेची जाती थी।
आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षो से हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के कई कारोबार तेजी से फैले हैं, जिनसे हमारे समाज के युवा वर्ग का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते ऐसे तस्करों का पकडा जाना नशे कारोबारियो की कमर तोडने जैसा है।