देहरादून: मौसम विभाग ने 24 और 25 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार प्रदेश के छह जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र के मुताबिक 25 अगस्त तक प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। विशेषकर राजधानी देहरादून, हरिद्वार पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, शासन ने सभी राज्यों के जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा लोगों को भी भारी बारिश की वजह से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।