श्रीनगर गढ़वाल: 24 घंटे बाद भी श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में घुसा गुलदार बाहर नहीं निकला है। इस वजह से मेडिकल कॉलेज बंद है। बाहर लोगों की भीड़ जमा है। वहीं वन विभाग कॉलेज भवन में गुलदार की तलाश में जुटा है।
रविवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में दिन दहाड़े गुलदार घुस गया था और तीन कर्मचारियों को घायल कर दिया था। गुलदार सोमवार दोपहर के बाद भी कॉलेज में ही है। वन विभाग पुलिस के सहयोग से सर्च अभियान चला रहा है। कॉलेज में कमरों और हॉलों की संख्या अधिक होने की वजह से गुलदार ढूंढना मुश्किल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पौड़ी में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग में पाठ्यक्रम कार्यशाला चल रही थी। रविवार को डॉक्टर कार्यशाला में मौजूद थे। कैटरिंग कर्मचारी उनके लिए एक हॉल में खाना लगा रहे थे। इसी दौरान कर्मचारीयों ने खिड़की से बाहर एक गुलदार को बैठे देखा। जब तक वह कुछ समझते तब तक गुलदार माइक्रोबायोलॉजी व एनॉटमी ब्लॉक की ओर चला गया। गुलदार ने वहां कर्मचारी पर पीछे से हमला कर दिया। इसके बाद गुलदार अंदर ही कहीं छिप गया। सूचना मिलने पर श्रीकोट व श्रीनगर से पुलिस फोर्स संस्थान में पहुंची। करीब दो घंटे बाद वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। इसके बाद पुलिस, वन और कर्मचारियों की टीम ने लाठी-डंडों से लैस होकर सभी मंजिलों में गुलदार की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला।