उत्तराखंड में 239 और कोरोना पॉज़िटिव, हरिद्वार ज़िले में अब 89 हॉटस्पॉट , 164 संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हुए

Please Share

देहरादून: आज उत्तराखंड स्वास्थ विभाग द्वारा जारी, शाम 7.30 बजे की रिपोर्ट में 239 अतिरिक्त संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है, जिसमें अल्मोड़ा ज़िले में 1 (डेटा नहीं दिया गया है), चमोली ज़िले से 1 (दिल्ली से), देहरादून ज़िले में 58 (3 सिक्किम से, 1 नॉएडा से, 1 हिमाचल प्रदेश से, 13 आर्मी कर्मी, 1 गुजरात से, 1 बिहार से, 17 का डेटा नहीं दिया गया है, 12 संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हुए, 2 हैदराबाद से, 1 अरुणाचल प्रदेश से, 1 बोकारो से, 2 CISF कर्मी व 3 स्वस्थ कर्मी), हरिद्वार ज़िले से 150 (139 संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हुए व 11 का डेटा नहीं दिया गया), नैनीताल ज़िले से 7 (संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हुए), पौड़ी ज़िले से 4 (1 दिल्ली व 3 का डेटा नहीं दिया गया है), उधमसिंह नगर ज़िले से 13 (1 अफ़ज़लगड, 1 दिल्ली से, 1 बदायू से, 6 संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आए हुए व 4 का डेटा नहीं दिया गया है) व उत्तरकाशी ज़िले से 5 (1 बिहार से, 2 का डेटा नहीं दिया गया है व 2 जम्मू कश्मीर से) संक्रमित मरीज़ पाए गए है।

यह भी पढ़ें: मनचाही गाड़ी खरीदवाने के नाम पर फर्जी फाइनेंस करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का फरार अभियुक्त जम्मू से गिरफ्तार

कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4515 हुई है। वहीँ अब तक राज्य में कुल मिलाकर 52 मौत हुई है। स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या 3116 पहुंची है। जिसमे आज 35 मरीज़ों (अल्मोड़ा ज़िले से 0, बागेश्वर ज़िले से 0, चमोली ज़िले से 1, चम्पावत ज़िले से 0, देहरादून ज़िले से 25, हरिद्वार ज़िले से 9, नैनीताल ज़िले से 0, पौड़ी ज़िले से 0, उत्तरकाशी ज़िले से 0, उधमसिंह नगर ज़िले से 0, रुद्रप्रयाग ज़िले से 0, पिथौरागढ़ ज़िले से 0 व टिहरी ज़िले से 0) मरीज़ों को छुट्टी दी गयी हैअब 36 ऐसे संक्रमित मरीज़ है जो राज्य से बहार शिफ्ट किया गए है।

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के तहसील मुनस्यारी में बीती रात हुई बारिश ने मचाई आफत, तहसीलन्तर्गत क्षेत्रों में हुआ भारी नुक़सान

अब 1311 सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून ज़िले से 291, पौड़ी गढ़वाल ज़िले से 29, टिहरी गढ़वाल ज़िले से 23, उदमसिंह नगर जिले से 381, चमोली जिले से 5, नैनीताल जिले से 225, उत्तरकाशी ज़िले से 21, पिथौरागढ़ जिले से 15, बागेश्वर जिले से 0, हरिद्वार ज़िले से 297, रुद्रप्रयाग जिले से 0, चम्पावत ज़िले से 15 और अल्मोड़ा ज़िले से 9 मरीज़ है। वहीं आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 2505 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 2573 है।

हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून ज़िले में अब 7 हॉटस्पॉट हुए है। वहीँ हरिद्वार ज़िले में अब 89 हॉटस्पॉट है, उधमसिंह नगर ज़िले में 25 व उत्तरकाशी ज़िले में 4 हॉटस्पॉट ज़ोन्स है।

देहरादून जिला हॉटस्पॉट – 7   

देहरादून – 3  

  • विलेज भट्टा मसूरी 

  • 107 इंद्रेश नगर, कोतवाली 

  • किशन नगर एन्क्लेव, सिरमौर मार्ग, राजेंद्र नगर 

विकासनगर – 4 

  • हरिपुर, सेलाकुई 

  • कोरल लेबोरेटरी लिमिटेड सेलाकुई (बीटा लेक्टूम प्लांट)

  • शिवनगर बस्ती, सेलाकुई 

  • वार्ड नंबर 8, ग्राम जमनीपुर, माजरा बरोटीवाला 

हॉटस्पॉट हरिद्वार जिला – 89    

रूड़की – 34    

  • कृष्णानगर, गली नंबर 20, सलीमपुर, भगवान पुर

  • गली नंबर 9 भी, मोहल्ला, सुभाष नगर, शिवालिक नगर 

  • ग्राम तोड़ा कल्याणपुर 

  • वार्ड नंबर 10, मोहनपुरा, मोहम्मदपुर

  • वार्ड नंबर 9, डबल फाटक, रतन का पूर्व मोहनपुरा, मोहम्मदपुर 

  • वार्ड नंबर 18, नगर पालिका, मोहल्ला किला, मंगलोर

  • आदर्श शिवजी नगर, डांडेरा 

  • ग्राम पानियाला, चंदापुर 

  • वार्ड नंबर 30, जैन छत वाली गली, मोहल्ला पश्चिमी अम्बार तालाब 

  • वार्ड नंबर 24, नन्द विहार कॉलोनी, 

  • सुभाष नगर, गली नंबर 4, ब्लॉक डी 

  • पश्चिमी शिव पुरम, सर्वग्य रोड, नियर साई मंदिर, गली नंबर 1

  • ग्राम सलीमपुर, राजपुताना, वार्ड नंबर 23

  • वार्ड नंबर 40, सुनहरा रोड, काली मंदिर वाली गली 

  • वार्ड नंबर 14, साउथ प्रीत विहार कॉलोनी, गणेशपुर 

  • ग्राम नारसन कला, परगना मंगलोर 

  • वार्ड नंबर 20, नगर पालिका मंगलोर, मीठा कुवां मोहल्ला, किला मंगलोर 

  • ग्राम सलेमपुर, राजपुताना, वार्ड नंबर 23 

  • ग्राम दनडेरा, आवासीय कॉलोनी, कर्नल एन्क्लेव 

  • वार्ड नंबर 15, IRI कॉलोनी 

  • मेयर गौरव गोयल वाली गली, पुराणी तहसील, वार्ड नंबर 31 

  • ग्राम कावड़पुर, लोड़ीवाला 

  • वार्ड नंबर 28, भगवती हॉस्पिटल वाली गली, चाउमंडी

  • वार्ड नंबर 8, A-2, आर्यन अपार्टमेंट, सिविल लाइन 

  • वार्ड नंबर 31, मस्जिद वाली गली, पूर्वी अबमार तालाब, आर्य कन्या अन्तर कॉलेज 

  • ग्राम रहीमपुर, शिवपुरम, पूर्वी गली नंबर 7

  • साकेत कॉलोनी, वार्ड  नंबर 29, रूड़की 

  • हरी आश्रम कॉलोनी, बाबली कालांजरी, एरिया भाउनरी (I )

  • हरी आश्रम कॉलोनी, बाबली कालांजरी, एरिया भाऊनरी (II)

  • वार्ड नंबर 14, मोहल्ला साउथ प्रीत विहार कॉलोनी, गणेशपुर रूड़की 

  • भरत कॉलोनी, बावली कालांजरी एरिया, भाऊनरी 

  • 305 – A, आदर्श कॉलोनी रूड़की 

  • ग्राम बरमपुर, जाट परगना, मंगलोर 

भगवानपुर – 5 

  • वार्ड नंबर 2, ग्राम बुग्गावाला, भगवानपुर

  • ग्राम नोकरा ग्रांट 

  • ग्राम दरियापुर, दयालपुर 

  • ग्राम महेश्वरी 

  • ग्राम टांडा हसनग्रह, माजरा खेड़ी, शिकोहपुर 

लक्सर – 4  

  • नियामतपुर हरिद्वार 

  • ग्राम खेड़ी, मुबारकपुर, केवेंडिश इंडस्ट्रीज ltd, AJK टायर एसोसिएट 

  • ग्राम सेठपुर वार्ड नंबर 1, नगर पालिका 

  • ग्राम सिमली, वार्ड नंबर 2 

हरिद्वार – 46  

  • ग्राम ज्वालापुर, अंदर सीमा नगर निगम, मोहल्ला तपोवन नगर 

  • मोहल्ला नाथ नगर, नियर संत मैरी स्कूल, जावलपुर रेलवे स्टेशन 

  • गली नंबर 1, तिबड़ी, नियर रविदास मंदिर 

  • ग्राम समासपुर, कटवाद परगना, नजीबाबाद 

  • मोहल्ला गणेश विहार, सीतापुर अंदर सीमा नगर निगम 

  • फ्रेंड्स कॉलोनी, रावली महदूद 

  •  हाउस नंबर 19, S क्लस्टर, शिवालिक नगर 

  • ग्राम रोहालाकि, किशनपुर 

  • मोहल्ला सर्वप्रिया विहार, जगजीतपुर 

  • हाउस नंबर 7, गली नंबर 3, हनुमंतपुरम, वार्ड नंबर 26 

  • ग्राम श्यामपुर, नोहाबाद, परगना नजीबाबाद 

  • मोहल्ला लक्काधारण, नगर निगण, हरिद्वार 

  • ग्राम धारीवाला, परगना  ज्वालापुर 

  • ग्राम ज्वालापुर, अंदर सीमा नगर निगम, मोहल्ला आर्य नगर, ज्वालापुर 

  • मोहल्ला चकलान, ग्राम जवालापुर, अंदर सीमा नगर निगण, हरिद्वार 

  • ग्राम दादूपुर, गोविंदपुर, निवासी कौशल शुक्ला 

  • ग्राम ज्वालापुर अंदर सीमा नगर निगम, माजरा, सीतापुर 

  • ग्राम शिवदसपुर, उर्फ़ तेलीवाला 

  • ग्राम दादूपुर, गोविंदपुर, निवासी कौशल शुक्ल 

  • ग्राम सुमन नगर

  • ETH=145, सेक्टर 2, BHEL 

  • वार्ड नंबर 25, कनखल निर्मल विहार, मिश्रा गार्डन 

  • मोहल्ला लोधा मंडी, ग्राम जावलपुर 

  • चौहान मोहल्ला, नियर शिव मंदिर, ग्राम बहादराबाद 

  • वर्मा भवन, नियर श्रीराम औषधालय मोहल्ला, होली कनखल 

  • A – 2, तारा अपार्टमेंट, सत्यम विहार, भूपतवाला 

  • C – 7, गंगा नगरी, जमालपुर, खुर्द शिवालिकनगर

  • ग्राम अन्नेकी, हेतमपुर

  • ग्राम जावलपुर, अंदर सीमा नगर निगम, मोहल्ला बालाजी पुरम

  • हाउस नंबर 65, शिवालिक नगर

  • ग्राम जमालपुर, कलन परगना, ज्वालापुर

  • ग्राम गड परगना रूड़की

  • हाउस नंबर H – 114, शिवालिक नगर, परगना जावलपुर

  • हाउस नंबर J – 380, शिवालिक नगर

  • त्रिलोक नगर, जगजीतपुर

  • भगवतीपुरम कॉलोनी, जियापोटा

  • मोहल्ला लोदा मंडी, ग्राम जावलपुर, अंदर हड़दू

  • ग्राम नूरपुर, पंजानहेदी, परगना ज्वालापुर

  • ग्राम ज्वालापुर सीमा नगर निगम, हरिद्वार मोहल्ला सिताबपुर

  • राजविहार कॉलोनी, फेज I, राजा गार्डन, जगजीतपुर

  • शिखर कॉलोनी फेज 1, THDC नवोद्या नगर, ग्राम सलीमपुर , मेहदोद

  • शिखर कॉलोनी फेज 3, नवोद्या नगर, ग्राम सलेमपुर, THDC सलीमपुर 

  • शिवरतन सिटी, ग्राम सलीमपुर मेहदोद, प्रथम 

  • हाउस नंबर H – 133, शिवालिक नगर 

  • टाउनशिप जर्स, कंट्री की फ्लैट नंबर A – 315, ज्वालापुर अंदर 

  • ग्राम जगजीतपुर परगना ज्वालापुर 

हॉटस्पॉट उत्तरकाशी जिला – 4  

  • पतुरी, ढुंगोल धर, डुंडा 

  • ग्राम मतली की घोट्या, टोक, डुंडा 

  • वार्ड नंबर 9, नगर पालिका परिसर, बड़ाहट के लादादी, भटवारी 

  • वार्ड नंबर 2, नगर पालिका परिसर, बड़ाहात, भटवारी  

हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर जिला – 25   

खटीमा – 6 

  • वार्ड नंबर 11, राजीव नगर, 

  • कांजाबाग़ उमरु खुर्द

  • वार्ड नंबर 11, राजीव नगर, खटीमा 

  • ग्राम बग्गा चौबान 

  • ग्राम बुद मोहलिअ 

  • ग्राम भागचूरी, माजरा खुदागंज 

बाजपुर – 5 

  • ग्राम बाजपुर

  • वार्ड नंबर 8, टीचर कॉलोनी, 

  • ग्रान गुलजार, विकास खंड, काशीपुर 

  • वार्ड नंबर 1, माजरा प्रभु, नगर पालिका 

  • ग्राम गोबरा 

गदरपुर – 2 

  • विक्रम नगर, गुल्लर भोज 

  • वार्ड नंबर 8, आवास विकास 

सितारगंज – 1 

  • ग्राम गुरुग्राम 

काशीपुर – 4 

  • मोहल्ला पुष्प विहार

  • मोहल्ला अली खान

  •  आवास विकास LIC बिल्डिंग

रुद्रपुर – 5 

  • वार्ड नंबर 32, ग्राम बुरारानी 

  • वार्ड नंबर 6, जगतपुरा, गली नंबर 2

  • ग्राम हल्दी कॉलोनी, पन्नगार

  • वार्ड नंबर 16, तपस्या विहार कॉलोनी, बिगवाड़ा 

  • वार्ड नंबर 16, नन्द विहार कॉलोनी 

जसपुर – 3 

  • ग्राम चोहानन

  • वार्ड नंबर 8, मोहल्ला पट्टी चौहान 

  •  रायपुर पट्टी हरजी 

कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक व शेयर करें: https://www.facebook.com/hellouttarakhandnews

 

 

 

 

 

 

 

You May Also Like

Leave a Reply