देहरादून: शनिवार रात से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखण्ड के कई क्षेत्रों में 22 जुलाई से 25 जुलाई तक भारी बारिश होने की आशंका है, जिसके चलते मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने के लिए कहा है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए चारधाम यात्रा समेत अन्य मार्गों पर भी सावधानी बरतने के लिए कहा है। इसके अलावा 22 जुलाई को भी प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिसके लिए मौसम विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। मौसम केन्द्र निदेशक ब्रिकम सिंह के मुताबिक, प्रदेश में कुछ दिनों तक होने वाली बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में भारी नुकसान होने की आशंका है। जिसके चलते विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।