नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को पार्टीशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और राजगशासित राज्यों के उपमुख्यमंत्रियों के साथ मैराथन बैठक कर रहे हैं। बैठक में 15 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हैं। ये बैठक बीजेपी मुख्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर हो रही है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विभिन्न राज्यों में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के अलावा आगामी लोकसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा होने जा रही है। सुबह 9 बजे से पूरा दिन चलने वाली बीजेपी की इस बैठक में खासतौर पर उन तीन राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर अलग से चर्चा होगी, जहां इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ये तीनों राज्य बीजेपी शासित हैं।
इसके अलावा बैठक में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बीजेपी शासित राज्यों में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगा और मुख्यमंत्रियों को निर्देश देगा। साथ ही बैठक में सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की भी रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा 2019 के आम चुनावों को देखते हुए रणनीति बनाई जाएगी।