नई दिल्ली: साल 2018 के आखिरी दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें पूरे साल के सबसे निचले स्तर पर आ चुकी हैं। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 20 पैसे और डीजल के 23 पैसे कम हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 69.04 से घटकर 68.86 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 63.09 से 62.86 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। रविवार को पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे के अनुसार पेट्रोल के दाम 69.04 रुपये और डीजल में 23 पैसे की कटौती के साथ 63.09 रुपये प्रति लीटर बिका।
वहीं वहीं मुंबई में आज पेट्रोल के कीमत 74.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.76 प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं मुंबई में रविवार को पेट्रोल की कीमत 74.67 रुपये और डीजल 74.89 रुपये पर पहुंच गया था। इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला था, लेकिन अब साल खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दाम पूरे साल में सबसे कम हो चुके हैं।
बता दें कि 4 अक्टूबर को पेट्रोल दिल्ली में 84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 91.34 रुपये प्रति लीटर के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था। इस दौरान दिल्ली में डीजल 75.45 रुपये लीटर और मुंबई में 80.10 रुपये लीटर के सबसे ऊंचे स्तर पर था। पेट्रोल-डीजल के दाम 16 अगस्त से बढ़ना शुरू हुए थे। 16 अगस्त से 4 अक्टूबर के बीच पेट्रोल 6.86, जबकि डीजल 6.73 रुपये प्रति लीटर बढ़ा।