20 लाख कीमत की 18 भैंसे लूट ले गए डकैत

Please Share

लखनऊ: आपने गहनों की चोरी और पैसों की डकैती तो सुनी होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश में भैसों की डकैती का मामला सामने आया है। मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है। यहां हथियार बंद बदमाशों ने एक डेयरी पर हमला बोला और डेयरी संचालक को बंधक बनाकर डेयरी से 18 भैंस चुरा ली। बदमाश एक बाइक और मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए। लूटी गई भैंसों की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरनगर के रतनपुर गांव का है। पूर्व ग्राम प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि गांव रार्धना रोड पर उसकी और उसके बड़े भाई सतबीर की दूध की डेयरी है। जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक भैंस और गाय हैं। बुधवार रात प्रतिदिन की भांति नरेश कुमार अपने बड़े भाई सतबीर सिंह और अपने पुत्र मोहित के साथ डेयरी पर ही सोए थे। देर रात करीब 12 बजे आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाश डेयरी की दीवार फांदकर अंदर घुस गए।

बदमाशों ने बाहर की ओर सोए सतबीर को तमंचे के बल पर जगाया और मेन गेट की चाबी मांगी और तीनों को बंधक बनाकर वहीं डाल दिया। बदमाशों ने डेयरी के बाहर खड़ी गाड़ी में पशुओं को लाद लिया और मौका-ए-वारदात से फरार हो गया। तीनों ने किसी तरह बंधन मुक्त होकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना से नाराज ग्रामीणों ने थाने के बाहर सड़क की घेराबंदी कर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जल्दी गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने जाम खोला।

You May Also Like