रुद्रप्रयाग: सोमवार सुबह रुद्रप्रयाग बाई पास पर दो वाहनों की जोरदार भिड़त हो गई। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। वहीं प्राथिमक उपचार के बाद जिला अस्पताल से एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सुबह करीब 11.30 बजे के आस-पास वैगनआर कार संख्या यूके 12ए7765 की भिड़त छोटा हाथी वाहन संख्या यूके 07सीबी2826 से हो गई। कार को विनोद रतूड़ी पुत्र स्व. चिंतामणि रतूड़ी, कनिष्ठ अभियंता पीडब्लूडी रुद्रप्रयाग चला रहे थे। वह बाईपास से अगस्तमुनि की ओर जा रहे थे। इस दौरान ऊखीमठ से रुद्रप्रयाग की ओर आते हुए छोटे हाथी से कार की भिड़ंत हो गई। छोटे हाथी को गौरव कुमार पुत्र राजकुमार निवासी माजरा देहरादून चला रहा था। हादसा बाईपास रोड पर महावीर होटल के पास हुआ। हादसे में छोटा हाथी सवार पांच लोग घायल हो गए।
घायलों में मांगे राम पुत्र रमेश चंद्र निवासी मोहल्ला नगला इमरती थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की उम्र 50 वर्ष, परवीन उम्र 26 वर्ष पुत्र लहरी सिंह ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार, अरविंद उम्र 22 वर्ष पुत्र रमेश निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार, अजय उम्र 30 वर्ष पुत्र आनंद स्वरूप निवासी ग्राम माजरा देहरादून और अमर पाल (30) निवासी देहरादून शामिल हैं। घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भिजवाया। जहाँ से अमरपाल को श्रीनगर रेफर किया गया है।