हिमालय के केंद्र मे मौजूद भगवान शिव के पावन धाम पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए बीते रोज रविवार को रवाना हो गया है। विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज दिल्ली से इस जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जा रहा है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए इस बार लगभग 4 हजार आवेदन आए हैं। यात्रा 12 जून से शरू होकर 8 सितंबर तक चलेगी।
बता दें कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को करीब 19500 फुट तक की चढ़ाई करनी होती है। साथ ही इस यात्रा का सौभाग्य उस भारतीय को मिलता है जिनके पास भारतीय पासपोर्ट होता है और वे धार्मिक प्रयोजन से कैलाश मानसरोवर जाना चाहते हैं।
गौरतलब है कि कैलाश मानसरोवर का आयोजन प्रतिवर्ष जून से सितंबर के बीच होता है। इस यात्रा के लिए दो मार्ग है, पहला मार्ग उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा से होकर जाता है जिससे यात्रा में लगभग 24 दिन का समय लगता है वहीं दूसरा मार्ग सिक्किम के नाथुला दर्रा से होकर जाता है और इस मार्ग से यात्रा करने में करीब 21 दिन का समय लगता है।