190 रुपए के दो पराठें बेचने वाले को मिला सबक…

Please Share
190 रुपए के दो पराठें बेचने वाले को मिला सबक… 2 Hello Uttarakhand News »

देहरादून: एनएच 58 खतौली बाईपास में मौजूद शेर-ए-पंजाब ढाबे ने देहरादून निवासी संजय से दो पराठों की कीमत विगत दिनों पहले 190 रुपए वसूली थी जिसका सबक ढाबे के मालिक को मिल गया है। अब इस ढाबे पर उत्तराखंड रोड़वेज की कोई बस नहीं रुकेगी।

190 रुपए के दो पराठें बेचने वाले को मिला सबक… 3 Hello Uttarakhand News »परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब निगम की दिल्ली रूट में चलने वाली कोई भी बस मुजफ्फरनगर के भैंसी स्थित शाह नवाज के शेर-ए-पंजाब ढाबे में ठहरेगी। निगम ने सभी बस चालक और परिचालकों को इस आदेश पर सख्ती से अमल करने की हिदायत दी है।

बता दे कि देहरादून निवासी संजय उत्तराखण्ड रोडवेज़ की बस नंबर UK07PA 3245 से पिछले दिनो यात्रा कर रहे थे यात्रा के दौरान उक्त बस लगभग रात 10:30 बजे खतौली के “शेर-ए-पंजाब” ढाबा पर रुकी। जहां यात्री संजय ने ढाबे पर 2 आलू परांठा खाए, 2 आलू के परांठा का बिल मंगावाया तो  होटल वाले ने 190 रूपए का बिल थमा दिया। और बिल पर GST का भी कोई जिक्र नहीं किया गया था।

You May Also Like

Leave a Reply