देहरादून: भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। जल्द ही दोनों टीमों के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 19 सितंबर को आमने-सामने होंगी। बता दें कि एशिया कप 15 सितंबर से शुरू हो रहा है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का टूर्नामेंट में खेलना तय है जबकि बाकी स्थान के लिए यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हॉन्गकॉन्ग के बीच दावेदारी है।
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और क्वालीफायर जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है। टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई में 15 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। जबकि खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेंगी जिसके बाद दो टीमों के बीच फाइनल होगा। गौरतलब है कि 2017 की चैंपियंस ट्राफी बाद यह दूसरा मौका होगा, जब भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से करारी मात दी थी।