विकासनगर। जिले की दुर्गम तहसील त्यूनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत चातरा में 19 नेपाली मजदूरों को मतदाता सूची में शामिल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने यह आशंका जताई है कि नेपाली मूल के फर्जी मतदाता आगामी पंचायत चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं । जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है ।
मामला संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं । शिकायतकर्ता रामगोपाल, नरेंद्र नौटियाल, चतरू आदि का कहना है कि नेपाली मजदूरों को वार्ड 3 में दर्शाया गया है , जबकि इन लोगों की ग्राम सभा में ना तो कोई भूमि है और ना ही कोई आवास । यह लोग गांव में किराए पर भी नहीं रहते हैं । खासकर सेब और लीसा के सीजन में नेपाल से यहां आकर मजदूरी करते हैं। काम खत्म होने पर वापस नेपाल लौट जाते हैं। मजेदार बात यह है कि बीएलओ द्वारा ब्लॉक प्रशासन को सौंपी गई सूची में इन 19 नेपाली लोगों के नाम नहीं थे, लेकिन फर्जीवाड़ा कर इन्हें परिवर्धन सूची में शामिल कर लिया गया। इससे साफ प्रतीत होता है कि चुनाव में एक व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए यह फर्जीवाड़ा किया गया। शिकायतकर्ताओं ने इसके लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। एडीएम बीएस बुदियाल का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।