चमोली: चमोली जिले में समुद्रतल से 3600 मीटर (11808 फीट) की ऊंचाई पर स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट खोलने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। बुधवार को बाबा रुद्रनाथ की उत्सव मूर्ति को गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकालकर मंदिर परिसर स्थित कक्ष में विराजमान किया गया। दो दिन तक भक्त यहीं बाबा के दर्शन करेंगे। चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट 19 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाने हैं।
इसी क्रम में मंदिर के पुजारी ने बाबा की उत्सव मूर्ति को गोपीनाथ मंदिर परिसर स्थित कक्ष में विराजमान किया। 17 मई को बाबा की उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर से सगर गंगोलगांव होते हुए रात्रि विश्राम के लिए पनार पहुंचेगी। 18 मई को डोली रुद्रनाथ के लिए रवाना होगी और 19 मई को ब्रह्म मुहूर्त में विधि-विधान पूर्वक रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के मुख दर्शन होते हैं।