17000 फीट की ऊंचाई पर ITBP की 14 हिम वीरांगनाओं ने फहराया तिरंगा

Please Share

जोशीमठः प्रदेश में पर्वतारोहण स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) औली की विभिन्न वाहिनियों की 14 हिम वीरांगनाओं ने सिर्फ 6 हफ्ते के एडवांस पर्वतारोहण कोर्स के दौरान ही सफलता हासिल की।संस्थान के प्रधानाचार्य गंभीर सिंह चौहान ने प्रशिक्षण संपन्न होने पर इन प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें इसके लिए बधाई दी।

बता दें कि हिम वीरांगनाओं ने कोर्स के दौरान रॉक क्लाइंबिंग, स्नो क्राफ्ट का प्रशिक्षण लिया। जीरो डिग्री तापमान में इन वीरांगनाओं ने अदम्य साहस का परिचय देकर रॉक क्लाइंबिंगग का सबसे कठिन प्रशिक्षण हासिल किया है। इन वीरांगनाओं ने प्रशिक्षण के दौरान 17000 फीट की ऊंचाई वाली बर्फ से ढकी एक अज्ञात चोटी को फतह कर वहां तिरंगा फहराया। एडवांस प्रशिक्षण हासिल कर अब ये हिम वीरांगनाएं आईटीबीपी के पर्वतारोहण स्कीइंग संस्थान बल की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित होने वाले पर्वतारोहण अभियान में प्रतिभाग कर सकेंगी।

You May Also Like