पिथौरागढ़: खराब मौसम की परवाह न कर कैलाश मानसरोवर यात्रा पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। जिससे इस साल भी कैलाश मानसरोवर यात्रा में भक्तों का खूब जमावड़ा देखने को मिला।
हालांकि खराब मौसम से यात्रियों को जगह-जगहों पर रूकना पड़ा लेकिन यात्रियों ने भी बाबा बर्फानी के दर्शन कर ही दम लिया। वहीं कैलाश मानसरोवर का 16वां दल भी यात्रा पूरी कर पिथौरागढ़ पहुंच चुका है। जहां खराब मौसम के चलते यात्रियों को यहीं रूकना होगा। लेकिन यात्रीयों का कहना है कि यात्रा करने के दौरान यात्रा का भरपूर आन्नद लिया। साथ ही आटीबीपी,आर्मी और केएमवीएन का भरपूर सहयोग रहा जिसके चलते यात्रा पूरी हुई।
गौरतलब है कि इस दल में कुल 46 यात्री थे। जिसमें से 8 महिला और 20 पुरूष आज पिथौरागढ पहुंच गये हैं। जबकी 18 यात्री खराब मौसम के चलते बूंदी में रूके है। वहीं मौसम ठीक होते ही अन्य यात्रीयों को भी हैलीकॉप्टर से धारचुला लाया जाएगा।