15 दिन में 20 करोड़ दो, वरना ब्लैक लिस्ट हो जाओगे – एमडीडीए

Please Share

15 दिन में 20 करोड़ दो, वरना ब्लैक लिस्ट हो जाओगे – एमडीडीए 2 Hello Uttarakhand News »

आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय ने 2011 के बाद से बनी सभी आवासीय परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। जिसमें 70 डिफाल्टर को चिह्नित किया गया है।

बता दें कि 2011 के बाद प्राधिकरण में कुल 116 आवासीय परियोजनाओं चलाई गयी है। जिसमें से 39 डिफाल्टरों ने कुछ किश्ते दी है तो 31 ऐसे डिफाल्टर हैं जिन्होनें अब तक प्राधिकरण को एक पाई तक नहीं दी है।

हैलो उत्तराखंड न्यूज ने जब देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय से बात कर उनके आगे के एक्शन प्लेन को जानने की कोशिश की तो उन्होनें बताया कि सोमवार तक सभी डिफाल्टरो को नोटिस जारी कर दिया जाएगा।

जिसके बाद 15 दिनों के भीतर उन्हें अपनी पूरी रकम प्राधिकरण को जमा करानी होगी। विनय शंकर पांडेय का कहना है कि अगर ये रकम डिफाल्टरों द्वारा 15 दिनों के भीतर नहीं चुकाई जाती है तो उनके प्रिमाइसिस को सील किया जाएगा।

साथ ही देश के सभी प्राधिकरणों को इन डिफाल्टरों को ब्लैक लिस्ट करने के लिए भी कह दिया जाएगा।

बता दें कि डिफाल्टरों पर प्राधिकरण का कुल बकाया लगभग 20 करोड़ है।

You May Also Like

Leave a Reply