ऊखीमठ
जहां एक ओऱ शराब के विरोध में महिलाएं लामबंद है तो वही कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां महिलाएं अपना घर परिवार छोड़कर शराब के ठेकों के आगें धरना दे रही हैं।
ऊखीमठ में पिछले 15 दिनों से महिलाएं शराब का विरोध करते हुए ठेके के आगे दिन रात चौकसी दे रही हैं। एक दल अगर दिन में पहरा दे रहा है तो रात में दूसरा दल ठेके के आगे मुस्तैद हो जाता है। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई ठोस आश्वासन इन महिलाओं को अभी तक नहीं दिया गया है।
यूं तो ये महिलाएं अपने आप में सशक्त है,लेकिन रात में महिलाओं पर किसी भी अप्रिय घटना से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं करवाई गयी है। हालांकि जहां एक ओर महिलाओं और स्थानिय जनता शराब के ठेके को लेकर नाराज है तो वहीं पुलिस के इस उदासीन रवये को लेकर भी जनता में आक्रोश नजर आ रहा है।
शराब के इस ठेके को जल्द बन्द न करने की स्थिती में महिलाओं ने प्रशासन को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।