देहरादून। थाना क्लेमेंट टाउन चैकी आशारोडी पर पर चेकिंग के दौरान नशीले पुलिस ने 146 नशीले इंजेकशन एवं 105 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह छुटमलपुर क्षेत्र से इंजेक्शन एवं चरस को खरीदता है और स्वयं भी इंजेक्शन लेने एवं चरस पीने का आदी है। उसने बताया कि वह क्षेत्र के छात्रों व औद्योगिक संस्थानों के मजदूरों को यह नशीली पदार्थ सप्लाई करता है।
अभियुक्त समीर गुप्ता पुत्र स्व. नीरज कुमार सेवला कला देहरादून में एक किराए के मकान में रहता है। अभियुक्त पहले भी थाना पटेल नगर से जेल गया हुआ है, जिस संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है।
एसओ क्लेमेंट टाउन ने बताया कि छुटमलपुर से आरोपी अभियुक्त ने किसी मेडिकल स्टोर से नशीले इंजेक्शन खरीदे हैं। उन्होंने कहा कि बिना डाक्टरी सलाह के नशीले इंजेक्शन खरीद जाते हैं जो कि युवाओं की सेहत के लिए खतरनाक है। उन्होंने इसकी सप्लाई रोकने को यूपी पुलिस से संपर्क साधने की बात भी कही।