देहरादून: विभिन्न जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा अभियान द्वारा बाल संरक्षण अधिकार सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। यह 14 नवंबर से 21 नवंबर तक मनाया जायेगा। इस दौरान जिले के हर विद्यालय में पोस्को एक्ट, बाल यौन शोषण, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल मित्र मंडल, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल दुर्व्यवहार आदि गंभीर मुद्दों के विषय पर चर्चा करते हुए बच्चों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी।
गौरतलब है कि, पिछले सप्ताह मानव तस्करी एवं तस्करों के खिलाफ जंग छेड़ते हुए जिला प्रशासन की ओर से जिले में 64 बाल मित्र ग्राम बनाने की घोषणा हो चुकी है। बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से इस दिशा में बढ़ते हुए यह पहला कदम होगा।