देहरादून: पटेल नगर क्षेत्र कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई की यूनियन बैंक वाली गली चंद्रबनी में एक मकान में आग लग गई। सूचना पाते ही तत्काल थाना चौकी प्रभारी आईएसबीटी पुलिस भारी बल मौके पर पहुंचा। वहीँ फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भी मोके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद मकान में लगी आग पर काबू पाया गया। मकान रमेश चतुर्वेदी का है, जो कि पिछले वर्षों से अपने परिवार सहित उस मकान में रह रहें हैं। मकान के नीचे फ्लोर में गद्दे बनाने का कार्य चलता था। रमेश चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि इनके यहां तीन व्यक्ति रोहतास, बॉबी, गुड्डू काम करते हैं। वहीं रमेश ने बताया यहां पप्पू निवासी पिट्ठूवाला राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था। दिन के समय पप्पू का पुत्र राहुल अपने पिता को खाना देने आया था। वहीं राहुल कमरे में पंखे के नीचे आराम कर रहा था। तभी मकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। राहुल आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भयानक थी, कि राहुल आग में बुरी तरह झुलस गया। राहुल को जैसे-तैसे उपचार के लिए कोरोनेशन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा राहुल को मृतक घोषित कर दिया। मृतक राहुल का पंचनामा भर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं कार्रवाई पूरी होने पर परिजनों को शव दे दिया जाएगा। हेलो उत्तराखण्ड न्यूज़ को जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी के.के शर्मा ने बताया मृतक राहुल की उम्र 13 साल हैं। मृतक राहुल के परिजन अभी सदमें में हैं।