बागेश्वर: जिले में वनाग्नी की घटनाओ को देखते हुए वन महकमा चौकन्ना हो गया है। वनाग्नि सुरक्षा के तहत तेरह राज्यों से आए हुए स्कूली दल के बच्चो को वनाधिकारी सभागार में वन जागरूकता के तहत अहम जानकारियां दी गयी।
वर्कशॉप के दौरान स्कूली बच्चो ने वनाधिकारी से कई सवाल-जवाब किए। इस दौरान स्कूली बच्चो ने वनाग्नि रोकने के कई उपायों की जानकारी हासिल की। गौरतलब है, इन दिनों उत्तराखंड के जंगल आग से दहल रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण अंचलो के लोगों को वनाग्नि के प्रति अधिक-से-अधिक जागरूक करने की जरूरत है, हालांकि इस बार वनाग्नि से कुमाऊं मंडल में अब तक बीते साल के मुकाबले कम नुक्सान हुआ है।