दलितों के विरोध के आगे केंद्र की मोदी सरकार झुक गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम रद्द कर 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम लागून करने के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। यूनिवर्सिटी की नौकरियों में अनसूचित जाति-जनजाति और ओबीसी के लिए आरक्षण लागू करने के नए तरीके 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम को लेकर बीते कुछ महीनों से देश भर में भारी विरोध हो रहा था। इस मुद्दे पर भारत बंद भी बुलाया गया था। 13 प्वाइंट रोस्टर पर सरकार ने भारी विरोध को देखते हुए यह फैसला लिया है, ऐसे में नौकरियों के लिए पुराने सिस्टम को ही फिर से लागू कर दिया जाएगा। नए सिस्टम के तहत मिली नौकरियों या वेकेंसीज को भी रद्द कर दिया जाएगा।