मसूरी: भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में भव्य परेड एवं शपथ ग्रहण के पश्चात शुक्रवार को 13 अधिकारी, 16 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद बल की मुख्य धारा हिमवीरों में शामिल हुए। इस भव्य व रंगारंग दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि आईटीबीपी महानिदेशक आईजी प्रकाश सिंह पापटा रहे। इस बार 12 महिला और 1 पुरुष सब-इंस्पेक्टर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर अधिकारियों एवं परिजनों ने अधीनस्त अधिकारियों के कंधों पर सितारे सजाये। वही इस मौके पर बल के ब्रास बैंड एवं पाइप बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं जूडो-कराटे का बेहतरीन प्रदर्शन भी किया गया।
इस मौके पर आईजी प्रकाश सिंह पापटा ने कहा कि, आईटीबीपी देश के अर्धसैनिक बलों में अग्रणी है तथा इसी कारण जिम्मेदारी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि, अकादमी जहां विभिन्न सैन्य बलों को विभिन्न प्रशिक्षण दे रही है, वहीं वीआईपी सुरक्षा से लेकर देश व विदेश में अपने दायित्व को निभा रही है। उन्होंने अपेक्षा की है कि, नव सैन्य अधिकारी बल की गरिमा को बनाये रखेंगे व चुनौतियों का सामना धैर्य एवं कुशलता से कर बल का नाम देश व दुनिया में रौशन करेंगे। पास आउट होने वाले इस बैच में से 7 उत्तर प्रदेश, 1 हरियाणा, 1 राजस्थान, 1 उत्तराखण्ड, 1 बिहार, 1 झारखंड, 1 छतिसगढ़ राज्य से हैं।