देहरादून: उत्तराखण्ड शासन ने आज 13 आईएएस, 7 पीसीएस और एक आईपीएस सहित 3 सचिवालय सेवा के अपर सचिवों के दायित्वों में बड़ा फेरबदल किया है। इस फेरबदल में कई आईएएस अधिकारियों से कई विभाग छीम लिये गए तो कई आईएएस अधिकारियो को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैँ। शासन ने वरिष्ठ प्रमुख सचिव मनीषा पंवार को पंचायती राज के साथ ही ग्रामीण विकास आयुक्त का पदभार सौंपा गया है। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव डॉ. रणवीर सिंह को मौजूदा दायित्वों के साथ-साथ बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम का तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम का अध्यक्ष बनाया है।
वहीं अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को मौजूदा पदभार के साथ-साथ कौशल एवं सेवायोजन का विभाग भी सौंपा गया है। साथ ही भूपेंद्र कौर औलख को भाषा तथा जनगणना दिया गया है। वहीं सचिव आरके सुधांशु को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सौंपागया है। वी षणमुगम को यूडीआरएफका प्रोग्राम मैनेजर बनाया गया है। वहीं भूपाल सिंह मनराल को एडीबी का परियोजना निदेशक बनाया गया है। प्रदीप सिंह रावत को पीएमजीएसवाई का मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी बनाया गया है। उधम सिंह नगर के एडीएम प्रताप शाह को निदेशक खेल एवं युवा कल्याण सौंपा गया है। रवनीत चीमा को अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा साथ ही आशीष जोशी को अपर सचिव, गृह की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विस्तृत जानकारी के लिए देखिये सूची-