देहरादूनः ऊधमसिंह नगर के थाना पुलभट्टा में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के अंतरगत एक युवक को 11 किलो अवैध ड़ोड़ा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बताया है कि आरोपी यह ड़ोंड़ा बंदायु उत्तरप्रदेश से खरीदकर लाता था और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में बेचता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पता लगाया जा रहा है कि युवक का किसी बड़े गैंग के साथ संपर्क तो नहीं है।
दरअसल राज्य में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व अवैध गतिविधियों के सतर्क दृष्टि रखने व उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अवैध तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को देर शाम पंतनगर पुलिस ने थाना पुलभट्टा क्षेत्र के अंतरगत मुखबिर की सूचना पर बरेली रोड़ होटल काउन के समीप से एक युवक को 11 किलो अवैध ड़ोड़ा पोस्ट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बदांयु निवासी अजुर्न पुत्र मेवाराम के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस पुछताछ में बताया है कि वह यह ड़ोड़ा बंदायू से खरीद कर लाया था और किच्छा, रूद्रपुर,बाजपुर में बेचने जा रहा था। पुलिस ने बताया है कि आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से पुछताछ जारी है।