देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। जिसके तहत अब पार्टी संकल्प पत्र जारी करने से पहले देशभर में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों की राय लेगी। जनता के सुझाव और राय के बाद मोदी सरकार अपना संकल्प पत्र जारी करेगी।
दअरसल बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बीजेपी कार्यालय देहरादून में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी। जिसमें उन्होने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता जन-जन तक जाकर उनकी राय लेंगे। इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्रों में सुझाव पेटियों को भी रखा जाएगी। साथ ही मिस्ड कॉल के माध्यम से भी लोग अपनी राय दे सकेंगे।