आज रुद्रप्रयाग में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की अध्यक्षता में ज़िला नियोजन समीति की बैठक की गई। जिसमें रुद्रप्रयाग जिले के लिए 40 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत हुए हैं।
लेकिन सबसे अहम बात रही कि पहले मीडिया को बुलाया गया और बीच बैठक में उन्हें जाने के लिए कहा गया।
जिसके बाद इस विषय पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत से हमारी बात हुई तो उन्होनें बताया कि जिला नियोजन समीति की इस बैठक में पिछली बार से 10 करोड़ रुपये की कटौती की गई है ।
बताए की यह पैसा राज्य सरकार को जिले के विकास के लिए विभिन्न विभागों को देना होता है।
साथ ही मीडिया को बैठक से बाहर करने पर उन्होने बताया कि जिला नियोजन समीति कैबिनेट बैठक की तरह होती है, जिसमें सिर्फ समीति के सदस्यों को ही आमंत्रित किया जाता है। हालांकि उन्होनें यह भी स्वीकार किया कि यह करना मीडिया की गरिमा के खिलाफ है।
रुद्रप्रयाग डीेएम ने हमसे बात करने पर बताया कि अभी सरकार ने 40 करोड़ रुपये की स्वीकृती दी है। अब इसे किस किस विभाग में खर्च करना है यह फैसला जिला नियोजन समीति को करना है। जिसे वह अपनी अगली मीटिंग में करेगी।