देहरादून,नीट की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए इंतजार की घडी खत्म हो गई है, ऑल इंडिया कोटा के तहत एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए नीट की काउंसिलिंग तीन जुलाई से शुरू होने जा रही है। काउंसिलिंग उन सभी उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी जो प्रवेश के काबिल होगें।अखिल भारतीय कोटा की करीब 13,000 एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जानी है। राज्य सरकार और निजी महाविद्यालयों में राज्य की कोटा सीटों में प्रवेश के लिए अलग काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। नीट काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित अवधि में अपना पंजीकरण करना होगा।महत्वपूर्ण तिथियांरजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग-3 से 11 जुलाई।
च्वाइस लॉक-12 जुलाई।
सीट आवंटन की प्रक्रिया-13 से 14 जुलाई।
परिणाम-15 जुलाई।
आवंटित कॉलेजों में दाखिला-16 से 22 जुलाई।
द्वितीय चरण में च्वाइस लॉक-एक से चार अगस्त।
सीट आवंटन की प्रक्रिया-05 से 07 अगस्त।
परिणाम-आठ अगस्त। आवंटित कॉलेजों में दाखिला-09 से 16 अगस्त।
रिक्त सीट राज्यों को वापस करने की प्रक्रिया-16 अगस्त।