जोशीमठः जोशीमठ महाविद्यालय में कई सालों से रिक्त पड़े प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए जिलाधिकारी ने जीओ जारी कर दिया है। जिसके बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
बता दें कि प्रवक्ताओ की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्रों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे थे, वहीँ जीओ जारी होने के बाद छात्रों ने कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी एवं अपने आंदोलन को वापस ले लिया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने हैलो उत्तराखंड न्यूज को बताया कि प्रदेश भर के जिनते भी राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ताओं की नियुक्ति के लिए पद खाली चल रहे हैं, उनमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवम्बर रखी गई है। जिसमें आए आवेदकों की नियुक्ति मैरिट बेस पर की जायेगी। और जो आवेदक चुने जायेंगें वो 28 फरवरी तक के लिए अथवा लोकसभा आयोग से सलैक्टेड कैंडिडेट के आने तक के लिए नियुक्त होंगें।
गौरतलब है कि जोशीमठ महाविद्यालय में प्रवक्ताओं की नियुक्ति की समस्या को हैलो उत्तराखंड न्यूज़ ने बड़ी ही प्रमुखता के साथ दिखाया था, जिसका असर भी देखने को मिला।