हेल्लो उत्तराखण्ड न्यूज़ ने पिछले दिनों केदार घाटी में हो रहे धीमी गति के कार्यों पर सावल उठाइये थे। जिसके बाद जिलाधिकारी ने इन निर्माण कार्यों का जायजा लिया और निर्माण में कोताही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का बेतन तक काटा डाला।
दरअसल, तीन मई से केदारनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है.और हमने आपको केदारघाटी में सुस्थगति से हो रहे कार्यों को भी बताया था जिसके बाद जिलाधिकारी हमारी खबर का संज्ञान लिया और यात्रा तैयारियों का जायजा लिया यात्रा मार्गों पर कोई भी तैयारियां न होने से और अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये, लेकिन अधिकारियों ने जिलाधिकारी के आदेशों को भी हाशिये पर रख दिया है और निर्माण कार्यों में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। तो जिला अधिकारी रंजना वर्मा ने निर्देशो का पालन न करने वाले अधिशासी अभियंता सिविल कार्य डीडीएम सीतापुर सहित दो सहायक अभियंता व सात अपर अभियंता के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है।