अमृतसर से हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा कर लौट रहे आठ श्रद्धालुओं के लापता होने के मामले में पुलिस के हाथ सुराग लगा है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को बदरीनाथ हाईवे पर टैय्या पुल के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान इनोवा गाड़ी की साइड विडिंग और पगड़ी के कपड़े मिले हैं।
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इनोवा वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समा गई होगी। फिलहाल लापता हुए आठ श्रद्घालुओं का पता नहीं लग पाया और न ही वाहन का कोई सुराग हाथ लगा है
लापता श्रद्धालुओं के परिजनों ने टैय्या पुल के पास मिली पगड़ी और इनोवा गाड़ी की साइड विडिंग की पहचान कर ली है।
आपको बता दे कि अमृतसर पंजाब के रहने वाले एक परिवार के आठ लोग हेमकुंड साहिब की यात्रा पर उत्तराखंड आए हुए थे। व्हाइट इनोवा कार (पीबी 06एबी 5472) से यात्रा कर रहे यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते से उनका कुछ पता नहीं चला। इनोवा के चालक महंगा सिंह ने छह जुलाई को अपने घर कॉल कि थी कि हम दर्शन करके घर वापस आ रहे हैं।लेकिन एक हफ्ता बीत जाने पर भी घर न लौटने कि वजह से उनके परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था।