वह हिमाचल से अफीम लाना औऱ फिर उसे देहरादून के होटलों और बारों में बेचता था….साथ ही गढ़वाल के कई जिलों में भी इस अफीम की सप्लाई करता था…यह काम था दिल्ली निवासी सोनू का। वह सोनू जो इस बार लगभग पांच किलो ग्राम अफीम लेकर हिमाचल से देहरादून के होटलों में बेचने की कोशिश में था, लेकिन ऐन मौके पर ही वह प्रेमनगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। दरअसल बीते रोज पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चल रही चेकिंग के दौरान थाना प्रेमनगर ने यह सफलता हासिल की।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात जौनसार की एक लड़की से हुई। जिससे प्रेम विवाह करने के बाद वह दिल्ली से 2008 में देहरादून आया था। 2013 में तलाक हो जाने पर वापस दिल्ली चला गया फिर अभी 06 माह पूर्व पुनः दिल्ली से विकासनगर देहरादून वापस आया। वापस आने के बाद उसकी मुलाकात नशों के तस्करों से हुई, जिन्होंने उसे बताया कि नशे के काम मे मोटी कमाई है। इस पर सोनू पैसों के लालच में हिमांचल से अफीम लाकर देहरादून के बड़े बड़े होटल में सप्लाई करने एवं गढ़वाल के जिला चमोली, उत्तरकाशी , रुद्रप्रयाग आदि पर्यटक स्थलों पर सप्लाई करने लगा। पिछले तीन महीनों से सोनू प्रेमनगर में किराए के मकान पर रह रहा था। पूछताछ में मालूम हुआ कि आरोपी सोनू ने यमनोत्री में एक होटल भी लीज पर लिया हुआ है, जहां से वह गढ़वाल में अफीम की सप्लाई करता है।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौड़ ने बताया आरोपी सोनू अफीम की डिलीवरी शहर के बड़े- बड़े होटल एवं बार में करने के लिए जा रहा था। जिसे नंदा की चौकी प्रेमनगर से हमने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पांच किलोग्राम अफीम प्राप्त हुई है। जिसके बाद धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उन होटलों एवं बारों पर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी, जो सोनू से अफीम खरीदते थे।