हाफिज सईद की अपील, कहा- मुंबई हमलों के आतंकियों की लिस्ट से हटाया जाए मेरा नाम

Please Share

हाफिज सईद की अपील, कहा- मुंबई हमलों के आतंकियों की लिस्ट से हटाया जाए मेरा नाम 2 Hello Uttarakhand News »

लाहौर: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद ने यूनाइटेड नेशंस (यूएन) से अपील की है कि आतंकियों की लिस्ट से उसका नाम हटा दिया जाए। जमात-उद-दावा (जेयूडी) के चीफ हाफिज की ओर से यूएन में इस बाबत एक अर्जी लगाई गई है। ये अर्जी लाहौर की एक कानूनी फर्म के जरिए से लगाई गई है।

आपको बता दें कि जमात-उद-दावा के सरगना सईद को संयुक्त राष्ट्र ने नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमलों के बाद यूएन एससीटी 1267 (यूएन सिक्योरिटी काउंसिल रेजॉलूशन) के तहत दिसंबर 2008 में आतंकी घोषित किया था। हाफिज सईद को हाल ही में नजरबंदी से रिहाई मिली है।

लश्कर सरगना हाफिज सईद के सिर पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर (64.50 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित कर रखा है। हाफिज सईद जनवरी से नजरबंद था।

You May Also Like

Leave a Reply