हरियाणा : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार देने के बाद मचे बबाल में सख्ती दिखाते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को फटकारा लगाई है और कहा कि सरकार ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए पंचकूला शहर को जलने के लिए छोड़ दिया। फुल बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि हालात के सामने सरकार ने सरेंडर कर दिया।
सीबीआई कोर्ट के इस फैसले के बाद हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली समेत दूसरे पड़ोसी राज्यों में बाबा समर्थकाें ने उपद्रव मचाया। उत्पाति समर्थकों द्वारा की गई हिंसा में 30 लोग मारे गए है और लगभग 300 लोग घायल हैं। भड़की हिंसा के बाद राज्य सरकार ने देर शाम पंचकूला के डीसीपी को निलंबित कर दिया। उन पर भीड़ को हटा नहीं पाने का आरोप है।