25 जून की रात को 54वें फेमिना मिस इंडिया का फाइनल हुआ जिसमें हरियाणा की मानुषि चिल्लर ने मिस इंडिया 2017 का खिताब अपने नाम किया। जी हां, यशराज स्टूडियो में आयोजित समारोह एफबीबी कलर्स फेमिना मिस इंडिया 2017 में इस बार ‘मिस इंडिया वर्ल्ड’ बनी हैं हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर। उन्हें पिछली बार की विजेता रहीं प्रयदर्शिनी चटर्जी ने ताज पहनाया।
इस ब्यूटी पेजेंट में पहली रनर अप का खिताब जम्मू-कश्मीर की सना दुआ ने जीता तो वही बिहार की प्रियंका कुमारी ने दूसरी रनर अप का खिताब अपने नाम किया। इस पेजेंट में ‘मिस एक्टिव’ का खिताब विनाली भटनागर ने जीता और ‘बॉडी ब्यूटीफुल’ का खिताब वामिका निधि के नाम रहा।
उत्तराखंड की बेटी अनुकृति गुसाईं टॉप 6 में रही और उन्हें मल्टीमीडिया अवार्ड और टाइमलेस ब्यूटी का अवार्ड से नवाज़ा गया।
इस साल नए फॉर्मेट का अनुसरण करते हुए, ब्यूटी पीजेंट ने 30 राज्यों का दौरा किया और उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, हरियाणा, कश्मीर सहित दूसरे राज्यों से आई युवा लड़कियों को चुना। यह पहली बार था जब फिनाले के दिन प्रतियोगियों ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए इंडियन ड्रेस पहने। मुंबई में हुई इस प्रतियोगिता के अंतिम राउंड में प्रतिभागियों को अपने-अपने राज्य की पृष्ठभूमि से संबंधित परफॉरमेंस करनी थी। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने अपने राज्य की लोक संस्कृति, धरोहर और पर्यटन की विरासत को सबसे रूवरू कराया।
मिस इंडिया के लिए बिछे रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। जिसमें नेहा धूपिया, वलूचा डिसूजा, दीपान्निता शर्मा और पार्वती ओमनाकुटट्न मेंटर रही।
इस पीजेंट को मिस वर्ल्ड 2016 रहीं स्टेफनी डेल सहित बॉलीवुड स्टार्स अर्जुन रामपाल, बिपाशा बसु, इलियाना डिक्रूज , फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा और अभिषेक कपूर ने जज किया । तो वही शो को करण जौहर और रितेश देशमुख ने होस्ट किया।
साथ ही साथ सोनू निगम, आलिया भट्ट, के लाइव परफॉर्मेंस ने शो में चार चांद लगा दिए। वही रणबीर कपूर अपनी फिल्म जग्गा जासूस को प्रमोट करने यहां पहुंचे और उन्होंने इस फिल्म के गानों पर यहां परफॉर्म किया। सुशांत सिंह राजपूत ने भी फिनाले में जबरदस्त परफॉर्मेंस से क्राउड का दिल जीत लिया।
मानुषी हरियाणा से मिस हरियाणा भी रह चुकी हैं। मिस इंडिया के अलावा मानुषी को मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड भी मिला है। छिल्लर अब चीन में होनी वाली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मिस इंडिया को अब एक टेलिवाइज्ड प्रोग्राम के तौर पर आयोजित किया जाने लगा है और इसके फिनाले को आप जल्दी ही कलर्स टीवी पर देख पाएंगे। यह फिनाले कलर्स चैनल पर 9 जुलाई को दोपहर 1 बजे प्रसारित किया जाएगा।