एक तरफ जहां पूरे देश में आज से GST लागू हो गया है। वहीं विपक्षी पार्टी इसके खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है। इसी तैनाती में आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने GST लागू होते ही प्रेस कांफ्रेस कर केंद्र सरकार को नसीहतें दे डाली।
उन्होनें बताया कि बाकी राज्यों के लिए GST के पंजीकरण 20 लाख रुपये पर रखा गया है जबकी हिमलयी राज्यों में इसे 10 लाख कर दिया है। जबकि यहां पर छोटा व्यापारि भी 20 लाख से ऊपर की कमाई कर लेता है।
इसी के साथ उन्होनेें काफल,ककड़ी,आडू औऱ आम पार्टी के बाद अब चाय पार्टी का भी न्यौता दिया है।
लेकिन देखने वाली बात यहां भी यह है कि आज भी बाकि अवसरों की तरह हरीश रावत अकेले ही कांग्रेस की ओर से मोर्चा संभालते हुए दिखाई दिये। जिससे यह बात अब पुख्ता हो रही है कि हरीश रावत अभी भी ऐकला चलो की नीति पर ही आगे बढ़ रहे हैं।